उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में गंगोह नगर पालिका ठेकेदार की लापरवाही एक बड़े हादसे की वजह बन गई. इलाज के लिए मां को अस्पताल ले जा रहे ग्रामीण की कार अचानक 11 फुट गहरे गड्ढे में समा गई. गनीमत यह रही कि कार सवार सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए. गांव जुखेड़ी निवासी वीरेंद्र अपनी बीमार मां को अस्पताल लाने के लिए कार से गंगोह आ रहे थे.
आपको बता दें कार में उनकी पत्नी, बच्चे और भाई भी मौजूद थे. जैसे ही उनकी कार डिग्री कॉलेज से गणेश चौक मार्ग पर पहुंची, सड़क पर बना 11 फुट गहरा गड्ढा नजर न आने से कार उसमें गिर गई. बताया गया कि यह गड्ढा नगर पालिका ठेकेदार द्वारा बोरिंग कार्य के लिए खोदा गया था, लेकिन हादसे से बचाव हेतु ना कोई चेतावनी पट्टी लगाई गई थी और ना ही बैरिकेडिंग की गई थी.
हादसे के बाद परिवार ने किसी तरह कार से बाहर निकलकर जान बचाई और बीमार मां को अस्पताल पहुंचाया. क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है और वे ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि जल्द ही पुलिस को तहरीर सौंपी जाएगी.