बदायूं जिले की बिसौली तहसील के किसानों को करीब 31 करोड़ रुपये से अधिक का गन्ना बकाया भुगतान नहीं करने के आरोप में चीनी मिल के निदेशक एवं पूर्व सांसद डी. पी. यादव के बेटे समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
बिसौली गन्ना विकास समिति के सचिव राजीव कुमार सिंह ने यदु चीनी मिल के निदेशक एवं पूर्व सांसद डी. पी. यादव के बेटे कुणाल यादव, मिल के प्रबंध निदेशक सूरज यादव, सुरेश चंद्र जौहरी, चीनी मिल इकाई प्रमुख डी. पी. सिंह और वरिष्ठ महाप्रबंधक ब्रजेश शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.
क्या बोले गन्ना विकास समिति के सचिव
सिंह ने कहा, ”चीनी मिल ने 11 नवंबर 2024 को पेराई शुरू की और किसानों द्वारा आपूर्ति किए गए गन्ने का 95.18 करोड़ रुपये का बकाया रह गया. इसका भुगतान 14 दिनों के अंदर करना जरूरी था लेकिन बार-बार नोटिस देने के बावजूद 30.91 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया गया है.”
सिंह ने बताया कि उप-चीनी आयुक्त (बरेली क्षेत्र) ने भी नोटिस जारी किए थे लेकिन मिल ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया. उन्होंने बताया कि आरोपियों पर धोखाधड़ी, आर्थिक शोषण और किसानों में अशांति फैलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
एसडीएम ने की एफआईआर की पुष्टी
बिसौली की उपजिलाधिकारी राशि कृष्णा ने प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. बिसौली के थानाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने कहा, ”अगर मिल जल्द ही बकाया राशि का भुगतान नहीं करती है तो आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.”
इस मामले को लेकर क्षेत्र के किसानों में रोष व्याप्त है. किसानों का कहना है कि गन्ना उनकी मुख्य आय का साधन है और समय से भुगतान न मिलने से उन्हें कर्ज चुकाने और अगली फसल की तैयारी में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
कई किसान तो अपने बच्चों की पढ़ाई और घर की जरूरतों को पूरा करने में भी असमर्थ हो गए हैं. किसान संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र भुगतान नहीं हुआ तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.