समस्तीपुर: मिल्की में नवाह संकीर्तन का शुभारंभ, 9 दिन तक चलेगा अखंड भजन

समस्तीपुर: जिले के सिंघिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मिल्की गाँव स्थित बाबा डीहवार स्थान में नवाह संकीर्तन का भव्य शुभारंभ क्षेत्र के चर्चित समाजसेवी कुंदन सिंह उर्फ नेताजी ने बुधवार को फीता काटकर किया. वहीं इस दौरान मौके पर क्षेत के चर्चित समाजसेवी कुंदन सिंह ने कहा है कि कलयुग में नवाह, संकीर्तन का बहुत महत्व है. हम सभी सनातन धर्मावलंबी को बड़ी ही भक्तिभाव से नवाह संकीर्तन करना चाहिए. विद्वान पंडित विद्यानंद मिश्र व डाॅक्टर गोपाल मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार व विधि-विधान से कलश स्थापित किया.

वहीं कलश स्थापना के तत्पश्चात ग्रामीण नवयुवकों की कीर्तन मंडली द्वारा जय सीया राम के उद्घोष के साथ 9 दिवसीय संकीर्तन की शुरुआत की गई. इससे पूरे इलाके में भक्तिमय माहौल बना हुआ हैं. इस शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान मौके पर सिंघिया प्रखंड के उप प्रमुख रिंकू सिंह, हसनपुर क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य सुजीत कुमार सिंह, छोटू सिंह, लड्डू सिंह, सेतु सिंह, सौरभ सिंह,किशोर राय,अरविंद मंडल, मुकेश सिंह,डाॅक्टर अनिल सिंह, टून टून सिंह सहित सैकड़ों अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

वहीं नवाह संकीर्तन शुरू होने से मिल्की सहित आसपास के अन्य गांव भक्तिमय हो गया है. मिल्की गांव के नवाह कमेटी के सदस्यों ने बताया है कि अगले 9 दिनो तक सभी ग्रामीणों के सहयोग से लगातार 24 घंटों तक अखंड संकीर्तन चलता रहेगा.

Advertisements
Advertisement