रीवा के मिनर्वा अस्पताल में मरीज की मौत पर बवाल, परिजनों ने मौत के बाद भी इलाज करने का लगाया आरोप

मध्यप्रदेश: रीवा के मिनरवा हास्पिटल में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की जान गई और तो और, उसकी मौत हो जाने के बाद भी बिल बढ़ाने के लिए उसका इलाज जारी रखा गया.

परिजनों से प्राप्त जानकारी अनुसार, एक मरीज को पैरालाइसिस के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मरीज की बेटी ने बताया कि डॉक्टर ने तत्काल ऑपरेशन कराने का दबाव बनाया, यह कहते हुए कि अगर ऑपरेशन नहीं हुआ तो मरीज का बचना मुश्किल है. डर के कारण, परिजनों ने तुरंत ऑपरेशन की सहमति दे दी, लेकिन ऑपरेशन के बाद मरीज होश में नहीं आया.

सबसे चौंकाने वाला आरोप यह है कि परिजनों के मुताबिक, डॉक्टरों को मरीज की मौत की जानकारी पहले ही हो चुकी थी, लेकिन 20 लाख रुपये का भारी-भरकम बिल बनाने के लिए वे दिखावे का इलाज करते रहे. एक रिश्तेदार ने दावा किया कि मरीज की मौत एक घंटे पहले हो चुकी थी, लेकिन अस्पताल यह बात छिपा रहा था.

परिजनों के आरोपों और अस्पताल में बढ़ते हंगामे के बाद सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थिति को संभाला और परिजनों को शांत कराया. पुलिस ने बताया कि मौत के सही समय और कारण का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा जाएगा.

यह भी सामने आया है कि मिनर्वा अस्पताल पर पहले भी लापरवाही और मरीजों से भारी-भरकम बिल वसूलने के आरोप लग चुके हैं. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे सच्चाई सामने आ सके.

Advertisements
Advertisement