पलक झपकते ही बाइक उड़ाने वाला शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, इस बार नहीं बच पाया पुलिस से…जानिए पूरी खबर

डीडवाना–कुचामन: जिले की लाडनूं पुलिस ने लाडनूं कस्बे की सब्जी मंडी से चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद करते हुए एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ में कई और वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस टीम ने यह सफलता पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना हिमांशु शर्मा (RPS), वृताधिकारी लाडनूं विक्की नागपाल की देखरेख और थानाधिकारी लाडनूं महीराम विश्नोई के नेतृत्व में हासिल की.

घटना 31 अगस्त 2025 की है, जब लाडनूं निवासी रमजान खां ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बजाज सीटी 100 (नंबर RJ 21 SA 3007) सब्जी मंडी से चोरी हो गई.  उसने मोटरसाइकिल को जानु साइकिल वाले की दुकान के सामने खड़ा किया और पास ही चाय की दुकान पर चला गया। थोड़ी देर में लौटकर देखा तो मोटरसाइकिल गायब थी.  काफी तलाश और पूछताछ के बावजूद सुराग नहीं मिलने पर थाना लाडनूं में प्रकरण संख्या 148/2025, धारा 303 (2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया और फील्ड इंटेलिजेंस, आसूचना संकलन, तकनीकी जांच तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की.  इस प्रयास से आरोपी छोटूराम पुत्र मुलाराम, जाति नायक, उम्र 35 वर्ष, निवासी बाडा, थाना सुजानगढ़ सदर, जिला चुरू को गिरफ्तार कर चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई.

छोटूराम इतना शातिर चोर है कि पलक झपकते ही मोटरसाइकिल उड़ा लेता है. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में उससे कई और चोरी की वारदातों का पर्दाफाश होगा.

इस पूरी कार्रवाई में थानाधिकारी महीराम विश्नोई के साथ हैड कांस्टेबल बन्नाराम, कांस्टेबल सुखाराम, कांस्टेबल अब्दुल शाकिर, कांस्टेबल हरिराम और कांस्टेबल अजय कुमार की अहम भूमिका रही. पुलिस टीम के बेहतर सामंजस्य और तत्परता से इस मामले में सफलता मिली.

Advertisements
Advertisement