सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले में एक युवक का गला कटा हुआ शव मिला है. इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है. यह पूरा मामला चांदा कोतवाली क्षेत्र के किंदीपुर बाजार का है. मृतक की पहचान 35 वर्षीय महेश पुत्र गंगादीन के रूप में हुई है.
महेश की पत्नी पुजा ने बताया कि वह बुधवार की शाम में चिकन लेने बाजार गए थे. लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे. परिवार ने पूरी रात तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका जब पत्नी और बेटी गुरुवार की सुबह घर से 300 मीटर दूर स्थित बाग में महेश की तलाश की तो उसका शव पेड़ के किनारे गला कटा हुआ दिखा. यह देख उनके पैरो तले जमीन खिसक गए. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर दो थाने की पुलिस पहुंची छानबीन शुरू कर दी है.बता दें कि महेश के तीन बच्चे हैं 15 वर्षीय प्रिया, 12 वर्षीय सुंदरी और 4 साल का समर है. महेश चार भाइयों में सबसे छोटा था. वह किराने के दुकान पर मजदूरी का काम करता था.