कोरबा: जिले में हाथियों के झुंड ने आतंक मचाते नजर आए, जहां 100 से अधिक किसानों की कई एकड़ खेत के फसलों को हाथियों ने बर्बाद कर दिया. बताया जा रहा है कि 26 हाथियों के झुंड जंगल से गांव के करीब विचरण कर रहा है. कटघोरा वन मंडल की केदई वन परिक्षेत्र की घटना है. जहां खेत में फसल को नुकसान पहुचांने के बाद सड़क पार करते नजर आए. केदई वन परिक्षेत्र के लालपुर के जंगल में हाथियों के झुंड के विचरण से ग्रामीण दहशत में हैं.
बताया जा रहा है कि काफी लंबे समय से कटघोरा वन मंडल में 52 हाथी का दल मौजूद है. जिसमें केदई वन क्षेत्र में 26 हाथियों का दल अलग विचरण कर रहा है. केंदई रेंज के लाद, कोरबी, लालपुर, घुचापुर समेत अन्य गावों की किसानों के सैकड़ों एकड़ फसल को नुकसान पहुंचाया है. जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है. इस बीच, लालपुर गांव के पास मौजूद 26 हाथियों का एक अन्य झुंड धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए बड़काबहरा और कोरबी के जंगलों की ओर चला गया है.
हालांकि, यह झुंड भी आसपास के खेतों में नुकसान पहुंचा है. इसलिए वन विभाग लगातार उसकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है. ग्रामीणों का कहना है कि धान की फसल पकने का समय है और ऐसे में हाथियों के झुंड से सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है. कई किसानों की एक-एक एकड़ फसल हाथियों द्वारा रौंद दी गई है. वन विभाग की मौके पर पहुंची और हाथियों पर नजर रखी हुई है, जहां ग्रामीणों को भी उनके करीब जाने से रोका जा रहा वन विभाग का कहना है कि स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है और हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं. वन विभाग की टीम नुकसान किसानों के खेतों का आकलन कर रहा है.
देखिए वीडियो…