कोरबा: जिले में बुधवार देर रात से लगातार झमाझम बारिश हो रही है, जिससे शहर के विभिन्न हिस्सों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. भारी बारिश के चलते मुख्य बाजार और निचली बस्तियों में पानी भर गया है. कई क्षेत्रों में सड़कों पर पानी जमा हो गया है, जिससे यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई है. शहर के मानिकपुर, रविशंकर नगर, सीतामणी और खरमोर जैसे इलाकों में जलभराव की गंभीर स्थिति देखने को मिली है.
नालियों और नालों के उफान पर आने से गंदा पानी सड़कों पर फैल गया है और कई घरों में भी पानी घुस गया है. रविशंकर नगर में लोग सबसे ज्यादा परेशान नजर आए, जहां नाली का गंदा पानी घरों में भर गया, जिससे लोगों में आक्रोश देखने को मिला. हालांकि, कुछ समय बाद पानी का स्तर थोड़ा कम होने पर स्कूल बसों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
जल भराव की देखिए वीडियो..
गर्मी से मिली राहत, मौसम हुआ सुहावना
लगातार बारिश से जहां एक ओर जनजीवन प्रभावित हुआ, वहीं दूसरी ओर लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है. मंगलवार को भी आसमान में बादल छाए रहे और कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. दिनभर तेज हवाएं चलती रहीं, जिससे मौसम सुहावना बना रहा.