GST कट से सस्ते होंगे AC और TV, ग्राहकों को मिलेगी हजारों रुपये की बचत

सरकार ने जीएसटी दरों में कटौती कर आम लोगों को बड़ी राहत दी है। इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज पर लागू नई दरों से अब एयर कंडीशनर (AC) और स्मार्ट टीवी पहले की तुलना में काफी सस्ते हो जाएंगे। सरकार ने इन्हें ऊंचे टैक्स स्लैब से हटाकर निचले स्लैब में शामिल कर दिया है, जिससे ग्राहकों को सीधे तौर पर हजारों रुपये की सेविंग होगी।

अब तक AC और बड़े स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी पर 28% जीएसटी लागू होता था, लेकिन नई दरों में इसे घटाकर 18% कर दिया गया है। इस बदलाव से मिडिल क्लास परिवारों के बजट पर बड़ा असर पड़ेगा और त्योहारी सीजन में इनकी मांग में उछाल आ सकता है।

उदाहरण के तौर पर अगर कोई ग्राहक 40,000 रुपये का AC खरीदता है तो पहले उस पर 11,200 रुपये जीएसटी जुड़ता था और कुल कीमत 51,200 रुपये पड़ती थी। अब 18% जीएसटी लागू होने से टैक्स घटकर 7,200 रुपये रह जाएगा और कुल कीमत 47,200 रुपये ही देनी होगी। यानी ग्राहकों को सीधी 4,000 रुपये की बचत मिलेगी।

इसी तरह, 60,000 रुपये के स्मार्ट टीवी पर पहले 16,800 रुपये टैक्स देना पड़ता था और कीमत 76,800 रुपये पड़ती थी। नई दरों के बाद टैक्स 10,800 रुपये रह जाएगा और कीमत घटकर 70,800 रुपये हो जाएगी। इस तरह खरीदारों को 6,000 रुपये की सीधी राहत मिलेगी।

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस कदम से इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को नई रफ्तार मिलेगी। कंपनियों की बिक्री में बढ़ोतरी होगी और उपभोक्ताओं को भी किफायती दाम पर प्रोडक्ट्स मिलेंगे। खासकर फेस्टिव सीजन से पहले किया गया यह बदलाव घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट के लिए बड़ा गेमचेंजर साबित हो सकता है।

रिटेलर्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स भी इस फैसले से खुश हैं क्योंकि अब वे ऑफर्स और डिस्काउंट के साथ ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित कर पाएंगे। वहीं, उपभोक्ता संगठनों का कहना है कि लंबे समय से महंगे हो चुके इलेक्ट्रॉनिक्स पर टैक्स कटौती की मांग की जा रही थी और सरकार का यह फैसला सही समय पर आया है।

कुल मिलाकर, GST में कटौती से अब AC और TV खरीदना आम लोगों के लिए आसान हो जाएगा और उनकी जेब पर पड़ने वाला बोझ काफी कम होगा।

Advertisements
Advertisement