बेतिया: बेतिया में बिहार बंद का दिखा व्यापक असर

बेतिया : बेतिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी के खिलाफ गाली देने के को लेकर आहूत बिहार बंद का व्यापक असर गुरुवार (4 सितंबर) को बेतिया और आसपास के क्षेत्रों में देखने को मिला. एनडीए द्वारा बुलाए गए इस बंद को आम जनता का पूरा समर्थन मिला. सुबह 7 बजे से ही अधिकांश बाजार, दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहे.

Advertisement1

शहर के प्रमुख इलाकों—सोआ बाबू चौक, अस्पताल रोड, स्टेशन रोड, मीना बाजार और लाल बाजार—में बंद का खासा असर दिखा. छोटी गलियों की दुकानों से लेकर बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों तक सभी बंद रहे. बंद के कारण सड़कों पर भीड़भाड़ कम रही और यातायात प्रभावित रहा. हालांकि दूध, दवा और आपातकालीन सेवाओं को बंद से अलग रखा गया था, जिससे आमजन को किसी प्रकार की गंभीर समस्या का सामना नहीं करना पड़ा.

बंद को सफल बनाने में भाजपा, जदयू और अन्य एनडीए घटक दलों के कार्यकर्ता सक्रिय रूप से शामिल रहे। महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सीमा माधोकड़िया और पायल गुप्ता के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं ने भी सड़कों पर उतरकर दुकानदारों और आमजनों से सहयोग की अपील की. जदयू नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जगह-जगह मौजूद रहकर बंद को शांतिपूर्ण ढंग से सफल बनाने में भूमिका निभाई. नेताओं ने कहा कि माँ का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह बंद बिहार की जनता की भावनाओं का प्रतीक है.

Advertisements
Advertisement