सपा प्रवक्ता का तीखा हमला – “मां को गाली देना भाजपा की देन, आज नैतिकता की बात क्यों?”

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक अनूप संडा ने प्रधानमंत्री मोदी की माता को दी गई गाली के मामले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि किसी की मां को सार्वजनिक रूप से गाली देना निंदनीय है. दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई भी हुई है. संडा ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि इस देश में मां को गाली देने की प्रवृत्ति को भाजपा ने बढ़ावा दिया है. उन्होंने एक टीवी डिबेट का जिक्र किया, जहां भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस प्रवक्ता की मां पर अभद्र टिप्पणी की थी.

Advertisement1

 

उन्होंने सवाल किया कि क्या तब भाजपा ने अपने प्रवक्ता के खिलाफ कोई कार्रवाई की थी. एबीवीपी छात्र नेताओं की पुलिस पिटाई के मामले पर भी संडा ने टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में आंतरिक विवाद चल रहा है। उप-मुख्यमंत्री केशव मौर्य को अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का अधिकार था.

 

संडा ने कहा कि समाजवादी पार्टी की छात्र सभा ने एबीवीपी छात्रों के समर्थन में प्रदर्शन किया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि छात्रों की जायज मांगों पर सरकार द्वारा दुर्व्यवहार के खिलाफ समाजवादी पार्टी हमेशा साथ खड़ी रहेगी. वही संविदा कर्मियों की बिजली विभाग में हुई छटनी पर उन्होंने कहा सरकार इस देश के लोगों से रोजगार लेना चाहती है और सरकार की खुद की रणनीति है.

 

आप सब जानते हैं पिछले दिनों उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजली विभाग के निजीकरण का प्रस्ताव डाला था और सरकार निजीकरण की भूमिका में अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने की नीयत से इस तरह की छटनिया करा करके पूंजीपति मित्रों के लिए बढ़िया पैकेज तैयार करने का प्रयास कर रही है. यह पूरी भारतीय जनता पार्टी आपस में मिली हुई है और सरकार के इशारे पर संविदा कर्मियों की छटनी की जा रही है.

Advertisements
Advertisement