भागलपुर: सीएसपी संचालक से मारपीट कर 3.50 लाख की लूट, छह नामजद समेत 20 पर मामला दर्ज

भागलपुर : भागलपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ी वारदात सामने आई है. भवानीपुर थाना क्षेत्र के इंडियन गैस एजेंसी मधुरापुर के समीप यूको बैंक के सीएसपी से संचालक राजेश आनंद के साथ मारपीट कर 3.50 लाख रुपए की लूट कर ली गई.

Advertisement

पीड़ित संचालक राजेश आनंद, जो मधुरापुर के निवासी हैं, ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि नवटोलिया निवासी मोजाहिद अली, सोनू अली, पेशाबूल अली, तस्लीम अली और उनके पुत्र सहित अयूब अली, फकरुद्दीन अली समेत करीब 20 अज्ञात लोग अवैध हथियार से लैस होकर पहुंचे. इन लोगों ने उनके साथ मारपीट की और गले से सोने की चेन छीन ली. इसके बाद काउंटर से 3.50 लाख रुपए लूट लिए.

घटना के बाद पीड़ित ने भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है.आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग पुलिस से शीघ्र कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement