समस्तीपुर : समस्तीपुर में बिहार बंद का व्यापक असर देखने को मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां को गाली देने के खिलाफ एनडीए कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सड़क पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया. शहर की मुख्य सड़कों को जाम कर दिया गया और जुलूस निकालकर बाजारों को बंद कराया गया.
राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर मुसरीघरारी के पास बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. जाम के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसी तरह कल्याणपुर में भी एनडीए कार्यकर्ताओं ने समस्तीपुर-दरभंगा मार्ग को अवरुद्ध कर दिया.
इस दौरान जेडीयू की पूर्व सांसद अश्वमेध देवी, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के आनंद कुमार और बीजेपी जिला अध्यक्ष नीलम साहनी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. मिल्लत एकेडमी से निकला जुलूस स्टेशन चौक, मारवाड़ी बाजार और गोला रोड होते हुए पूरे शहर में निकाला गया.वहीं, बीजेपी एमएलसी डॉ. तरुण चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहर भ्रमण कर व्यापारियों से अपनी-अपनी दुकानें बंद रखने की अपील की. बंद के चलते यातायात और व्यावसायिक गतिविधियां पूरी तरह ठप हो गईं.