नारायणपुर (भागलपुर) : प्रखंड में बिहार बंद का दिखा असर। बिहार के दरभंगा में महा गठबंधन के मंच से खुलेआम प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को आपत्ति जनक बात कही गई. उनके मां को गाली दिया गया. जिसके विरोध में बिहार प्रदेश के आह्वान पर आज 7 बजे से 12 बजे तक बंदी की घोषणा की गई थी प्रखंड अध्यक्ष रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में बंदी को सफल बनाया गया.
मौके पर उपस्थित भाजपा नेता जिला प्रवक्ता चितरंजन कुशवाहा ने बताया कि हमारे बिहार वासियों के लिए यह काफी शर्मिंदगी की बात है. जिसका सम्मान पूरा विश्व करता है, उसको हमारे बिहार में गली दिया गया. जिसका पुरजोर विरोध करता हूं.
घमंडी गठबंधन के नेता को इसपर माफी मांगनी चाहिए। आज बिहार बंद के दौरान पूरे प्रखंड के व्यवसाईयों ने अपनी सवेच्छा से अपनी- अपनी दुकानों को बंद कर के इस बंदी का समर्थन करके यह साबित कर दिया कि मोदी के साथ हम सभी कदम से कदम मिला कर चलने को तैयार हैं. उपस्थित जिला मंत्री पवन यादव,प्रखंड महामंत्री अशोक पंडित,पंकज पोद्दार ,गौरव ,विजय जी,ब्रजेश ठाकुर,अभिषेक कुशवाहा,पंकज झा,वरुण झा,सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.