उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में नेशनल हाइवे-730 पर दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। यहां एक कार सड़क किनारे खड़ी थी और परिवार अभी-अभी उससे उतरा ही था कि अचानक तेज रफ्तार ट्रक असंतुलित होकर पलट गया और सीधे कार के ऊपर जा गिरा। कुछ ही सेकंड के फासले ने पूरे परिवार की जान बचा दी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। यह पूरा मंजर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
जानकारी के मुताबिक, कार में परिवार के लोग सफर कर रहे थे और हाईवे पर कुछ देर के लिए गाड़ी रोककर नीचे उतरे थे। तभी सामने से आ रहा ट्रक अचानक बेकाबू हो गया। ट्रक पलटते ही पूरी कार उसके नीचे दब गई और चूर-चूर हो गई। घटना इतनी भयावह थी कि वहां मौजूद लोग कुछ देर के लिए सन्न रह गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत शोर मचाकर मदद जुटाई। गनीमत रही कि परिवार के सभी सदस्य समय रहते कार से उतर गए थे। बताया जा रहा है कि परिवार में दो छोटे बच्चे भी मौजूद थे, जो इस हादसे से सुरक्षित बच गए। हादसा देखने वाले लोग इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे।
हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया और आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने पहुंचकर जेसीबी की मदद से ट्रक को हटवाया और यातायात सुचारू कराया। फिलहाल ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रकों के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद ट्रैफिक नियमों का पालन सख्ती से नहीं हो रहा। इस घटना के बाद लोगों ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है।
यह हादसा इस बात की चेतावनी है कि हाईवे पर लापरवाही भरी ड्राइविंग कैसे पलक झपकते जिंदगी और मौत के बीच फंसा सकती है। परिवार की किस्मत ने इस बार उनका साथ दिया, वरना एक छोटी सी देर उनकी जिंदगी छीन सकती थी।