छत्तीसगढ़: गढ़कलेवा में हर्षोल्लास से मनाया गया तीज मिलन समारोह, छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा से हुई शुरुआत

कटघोरा के गढ़ कलेवा परिसर में मंगलवार को तीज मिलन समारोह का आयोजन बड़े ही पारंपरिक और सांस्कृतिक ढंग से किया गया. यह कार्यक्रम गढ़ कलेवा से जुड़े स्व सहायता समूहों की महिला सदस्यों द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र की अनेक गणमान्य महिलाएं शामिल हुईं.

Advertisement1

छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा से हुई शुरुआत

समारोह की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना से की गई। इसके बाद महिलाओं द्वारा पारंपरिक छत्तीसगढ़ी लोकगीतों की प्रस्तुति दी गई, जिसने वहां उपस्थित सभी लोगों को छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत से जोड़ दिया। आयोजन स्थल पर पारंपरिक व्यंजनों का भी स्वादिष्ट आयोजन किया गया, जिसे स्व सहायता समूह की महिलाओं ने मिलकर तैयार किया.

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही विशेष आकर्षण

इस कार्यक्रम में कटघोरा तहसीलदार प्रियंका चंद्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रश्मि सिंह, पार्षद संतोषी कंवर (वार्ड 7), राजेश्वरी जात्रा (वार्ड 1) सहित कई जनप्रतिनिधियों और समाजसेविकाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनके साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय महिला समूहों की सैकड़ों सदस्याएं भी बड़ी संख्या में मौजूद थीं.

स्व सहायता समूहों की सक्रिय भागीदारी

इस आयोजन में गौरी स्व सहायता समूह, महावीर, गायत्री, न्यू महामाया, हरि ओम, सहेली, करुणा, सरस्वती, महामाया (रामपुर) और श्रीया स्व सहायता समूह की महिलाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इन समूहों की सदस्याएं जैसे स्मिता गुप्ता, राधा गुप्ता, सुषमा वर्मा, शांताबाई, रवीना गुप्ता, सुनीता दीवान, मुक्ता जायसवाल और कई अन्य महिलाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.

सांस्कृतिक चेतना और महिला सशक्तिकरण का प्रतीक

कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक एकता और स्वरोजगार को बढ़ावा देने जैसे संदेश भी परिलक्षित हुए. इस आयोजन के माध्यम से यह स्पष्ट हुआ कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की महिलाएं अब विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.

नीलम सोनी ने किया धन्यवाद ज्ञापन

समारोह के समापन पर नीलम सोनी द्वारा सभी अतिथियों, समूह सदस्यों और सहयोगियों का आभार प्रकट किया गया. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल महिलाओं को एक मंच प्रदान करते हैं, बल्कि पारंपरिक विरासत को जीवंत रखने में भी सहायक होते हैं.

Advertisements
Advertisement