भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रोफेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का ऐलान किया। लंबे समय से वह टीम इंडिया और आईपीएल दोनों से बाहर चल रहे थे और घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेल रहे थे। ऐसे में मिश्रा ने अपने शानदार करियर का समापन करने का फैसला किया।
अमित मिश्रा ने भारत के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। उन्होंने टेस्ट में 76, वनडे में 64 और टी20 में 16 विकेट अपने नाम किए। उनके इंटरनेशनल करियर में तीन बार फाइव विकेट हॉल भी शामिल हैं। हालांकि, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह जैसे दिग्गजों की मौजूदगी के कारण उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल पाए।
घरेलू क्रिकेट में मिश्रा का करियर बेहद शानदार रहा। उन्होंने 152 फर्स्ट क्लास मैचों में 535 विकेट चटकाए। इसके अलावा लिस्ट ए में 252 और टी20 में 285 विकेट हासिल किए। कुल मिलाकर उन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर में 1072 विकेट झटके। गेंदबाजी के साथ-साथ उन्होंने बल्लेबाजी में भी योगदान दिया और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दोहरा शतक समेत 4176 रन बनाए।
आईपीएल में मिश्रा का जलवा सबसे खास रहा। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, डेक्कन चार्जर्स और लखनऊ सुपरजायंट्स जैसी टीमों के लिए खेला। आईपीएल में उनके नाम 174 विकेट दर्ज हैं। खास बात यह है कि वह लीग में तीन हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। उनका इकॉनमी रेट 7.37 रहा। उन्होंने आईपीएल के 15 सीजन खेले और इस दौरान लगभग 36 करोड़ रुपये की कमाई भी की।
मिश्रा की गिनती भारत के सबसे सफल स्पिनरों में होती है। उन्होंने अपनी फिरकी से कई दिग्गज बल्लेबाजों को परेशान किया। भले ही इंटरनेशनल स्तर पर उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में उनका नाम सुनते ही बल्लेबाजों के चेहरे पर दबाव झलकता था। अब उनके संन्यास के साथ भारतीय क्रिकेट के एक सुनहरे अध्याय का अंत हो गया है।