बरेली: फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने फर्जी दस्तावेज़ के सहारे वर्षो से फतेहगंज पश्चिमी में रह रहे एक युवक को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस के मुताबिक आरोपी लंबे समय से अवैध रूप से लोगों को फर्जी पहचान पत्र उपलब्ध करा रहा था.
पुलिस ने बताया कि 4 सितम्बर 2025 को मुकदमा संख्या 362/2025 धारा419 /420/ 467/ 468/471 एवं धारा 14A व 14B विदेशी अधिनियम 1946 तथा धारा 35 आधार अधिनियम 2016 में नामजद आरोपी को पकड़ लिया गया. आरोपी की पहचान राजू उर्फ राज मण्डल पुत्र सत्तेन्द्र मण्डल निवासी सुंदर महल बासरिया, थाना बासरिया, जिला खुर्जा (बांग्लादेश) हाल पता ग्राम बल्लिया, थाना फतेहगंज पश्चिमी, बरेली के रूप में हुई है.
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने 2017 में बांग्लादेश से आकर बरेली में शरण ली थी. इसके बाद 2018 में उसने फर्जी कागज़ात बनवाकर भारतीय नागरिकता हासिल करने की कोशिश की. आरोपी ने आधार कार्ड, वोटर आईडी और पैन कार्ड जैसे दस्तावेज़ भी जाली तरीके से बनवाए. दिल्ली और बरेली में ठिकाने बनाकर वह लोगों को भी इसी तरह नागरिकता दिलाने का खेल भी खेल रहा था.
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी से एक आधार कार्ड, एक वोटर आईडी और एक पैन कार्ड बरामद हुए हैं. पुलिस अब उसके नेटवर्क और सहयोगियों की तलाश कर रही है.
फतेहगंज पश्चिमी प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार की अगुवाई में टीम ने यह कार्रवाई की. टीम में उपनिरीक्षक राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार, कांस्टेबल पवन कुमार और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे.