मध्य प्रदेश के रीवा जिले में न्यायिक सेवा में कार्यरत एक महिला जज को 5 अरब रुपये की फिरौती के लिए धमकी भरा पत्र मिलने से हड़कंप मच गया है. यह पत्र उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से स्पीड पोस्ट के जरिए भेजा गया था, जिसमें खुद को हनुमान गिरोह का सदस्य बताने वाले एक शख्स ने जज से भारी-भरकम राशि की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक, त्यौथर तहसील न्यायालय की महिला जज को हाल ही में यह धमकी भरा पत्र मिला. पत्र में फिरौती की रकम 1 सितंबर की शाम 7:45 बजे यूपी के बड़गर जंगल में पहुंचाने के लिए कहा गया था. पत्र भेजने वाले ने धमकी दी है कि यदि फिरौती नहीं दी गई तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
इस चौंकाने वाली घटना के सामने आने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई. पुलिस ने पत्र भेजने वाले का पता लगाया है, जिसकी पहचान प्रयागराज निवासी के रूप में हुई है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की एक विशेष टीम को उत्तर प्रदेश रवाना किया गया है.
पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला जज की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस घटना से न्यायिक और पुलिस महकमे में हलचल है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी.