जज को मिली 5 अरब फिरौती की धमकी, आरोपी ने खुद को डकैत हनुमान का साथी बताया

मध्यप्रदेश के रीवा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां त्योंथर न्यायालय में पदस्थ महिला न्यायाधीश को डाक के जरिए धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र लिखने वाले ने खुद को कुख्यात डकैत हनुमान का साथी बताया और जिंदा रहने के एवज में न्यायाधीश से पांच अरब रुपये की फिरौती की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश मोहिनी भदौरिया को यह पत्र पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भेजा गया। पत्र लिखने वाले ने अपना नाम प्रयागराज जिले के बारा थाना क्षेत्र के लोहगारा निवासी संदीप सिंह बताया है। इसमें साफ शब्दों में लिखा गया है कि यदि पांच अरब रुपये की रकम 1 सितंबर की शाम 7:45 बजे तक उत्तर प्रदेश के बड़गड़ जंगल में नहीं पहुंचाई गई तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।

पत्र में आरोपी ने यह भी लिखा कि वह दस्यु सरगना हनुमान पटेल के गिरोह से जुड़ा है। गौरतलब है कि हनुमान पटेल करीब 25 साल पहले पुलिस मुठभेड़ में मारा जा चुका है। इसके बावजूद उसके नाम का इस्तेमाल कर धमकी दी गई, जिससे मामला और गंभीर हो गया है।

महिला न्यायाधीश ने इस घटना की शिकायत सोहागी थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 308 (4) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने पत्र में दिए गए नाम और पते की जांच शुरू कर दी है। साथ ही आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम उत्तर प्रदेश रवाना कर दी गई है।

अधिकारियों का कहना है कि आरोपी ने इस तरह का पत्र किन परिस्थितियों में लिखा, यह उसकी गिरफ्तारी के बाद ही साफ हो पाएगा। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

  • यह घटना न केवल न्याय व्यवस्था के लिए चिंता का विषय है, बल्कि न्यायाधीशों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े करती है। न्यायिक अधिकारी को खुलेआम फिरौती और जान से मारने की धमकी देना कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल है। फिलहाल पुलिस का दावा है कि आरोपी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और पूरे मामले का पर्दाफाश होगा।
Advertisements
Advertisement