मध्य प्रदेश : श्योपुर जिले के विजयपुर जनपद पंचायत के पास गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक जोड़े और उनके परिवारों के बीच जमकर मारपीट हो गई. दहेज प्रताड़ना के एक मामले में राजीनामा करने आए दोनों पक्षों के बीच बातचीत गाली-गलौज और फिर लात-घूंसे व चप्पल चलने तक पहुंच गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या है मामला घटना पिंकी कुशवाह और उनकी पत्नी भारती कुशवाह से जुड़ा हुआ है.उनकी शादी बिगत 3-4 साल पहले हुई थी.लेकिन उनमें विवाद हो गया. भारती ने पति और ससुराल बालों पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था. जो अभी कोर्ट में चल रहा है.गुरुवार को दोनों पक्ष विजयपुर जनपद पंचायत के सामने टकरा गए लेकिन बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया.
पत्नी का दावा राजीनामा और बच्चे को लेने की बात पर हुआ विवाद
भारती कुशवाह का दावा है कि बह जब अपने परिवार के साथ विजयपुर जनपद पंचायत के आगे थी.तभी उसका पति पिंकी कुशवाह और उसके परिजन मौके पर आए और उससे बोलने लगे कि दहेज एक्ट मामले में राजीनामा कर लो और उनका बच्चा उनको वापस कर दो. इसी बात को लेकर यह विवाद खड़ा हो गया.
थाना प्रभारी बोले दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया है
विजयपुर थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि विजयपुर जनपद पंचायत के पास दो पक्षों में विवाद हो गया.यह विवाद दहेज एक्ट के राजीनामा को लेकर हुआ है.पहले पक्ष के फरियादी पिंकी कुशवाह पुत्र महेश कुशवाह ने पत्नी भारती कुशवाह,ससुर शिवसिंह कुशवाह, और भरत कुशवाह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
दूसरे पक्ष की फरियादी भारती कुशवाह ने पति पिंकी कुशवाह,ससुर महेश कुशवाह, जीजा, नरेश कुशवाह,नरेश कुशवाह का भाई चीमा कुशवाह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन पर क्रॉस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.