उत्तर प्रदेश में लक्खारामपुर गांव निवासी एक किशोर को पेंटिंग का काम दिलाने के बहाने तीन दिन पूर्व उसका दोस्त घर से बुलाकर ले गया था. फिर उसकी हत्या कर शव रानीपुर क्षेत्र में सरयू नदी में फेंक दिया. पुलिस ने नदी से शव बरामद कर आरोपी दोस्त को पकड़ लिया. विशेश्वरगंज पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पिता ओमप्रकाश ने विशेश्वरगंज थाने में तहरीर देकर बताया कि पुत्र सोनू (16) की दोस्ती बहराइच निवासी परमेश से थी. 31 अगस्त को सोनू कोतवाली देहात के बंजारी मोड़ निवासी परमेश के साथ घर से गया था. परमेश ने सोनू को रंगाई-पुताई का काम दिलाने की बात कही थी.
पिता का कहना है कि जब सोनू उस दिन देर रात तक नहीं लौटा, तो उसके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ बता रहा था, इस पर अनहोनी की आशंका हुई.
पिता ओमप्रकाश जब परमेश के घर गए, वहां न तो सोनू मिला और न ही परमेश. इसके बाद विशेश्वरगंज थाने में बेटे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू ही की थी कि रानीपुर के पिपरिया महिपाल गांव के पास सोनू का शव सरयू नदी में उतराता मिला.
रानीपुर पुलिस को सोनू की जेब से आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी शिनाख्त हुई. इस पर रानीपुर पुलिस ने विशेश्वरगंज पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक ज्ञान सिंह सोनू के परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे। बेटे के शव को देखकर परिजन बिलख पड़े.