सहारनपुर पुलिस का बड़ा अभियान: 125 वारंटियों की गिरफ्तारी…

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर पुलिस ने आज जनपदभर के सभी थानों में गैर जमानती वारंटियों (NBW) की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया.  इस अभियान के तहत पुलिस की टीमों ने संभावित स्थानों पर दबिश देकर कुल 125 वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

Advertisement1

एसपी देहात सागर जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन के निर्देश पर चलाया गया. कोर्ट के आदेशों का पालन कराने और फरार वारंटियों को पकड़ने के लिए सभी थाना प्रभारियों को टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे. अभियान के दौरान गिरफ्तार सभी वारंटियों को बसों से पुलिस लाइन लाया गया, जहां उनकी मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई.

एसपी देहात ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी वारंटी विभिन्न आपराधिक मामलों में आरोपी हैं. इनमें से कई वारंटी लंबे समय से कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे. ऐसे लोगों पर न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे. पुलिस ने सघन खोजबीन और गुप्त सूचनाओं के आधार पर इन्हें गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि वारंटियों को पकड़ने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. कोर्ट में पेश न होने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाए जा रहे हैं. इस अभियान का उद्देश्य कानून-व्यवस्था को और मजबूत करना तथा आम जनता में यह संदेश देना है कि अपराध करके या अदालत से गैरहाजिर रहकर कोई भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बच नहीं सकता. एसपी देहात ने कहा कि आगे भी ऐसे विशेष अभियान चलाकर फरार आरोपियों और वारंटियों की गिरफ्तारी की जाएगी, ताकि न्याय प्रक्रिया सुचारु रूप से आगे बढ़ सके और लोगों का भरोसा पुलिस-प्रशासन पर और मजबूत हो.

Advertisements
Advertisement