औरंगाबाद: तालाब में डूबने की दो वर्षीय मासूम की मौत हो गयी. हसपुरा थाना क्षेत्र के धमनी टोले शंभो बिगहा की है. मृत मासूम की पहचान उस गांव निवासी दीपू कुमार के पुत्र देवा कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, घर के बगल में ही एक सरकारी तालाब है. तालाब के पिंड पर अन्य बच्चे खेल रहे थे. घर के बगल में तालाब होने के कारण मौसम भी तालाब के पिंड तरफ आता-जाता था. गुरुवार की सुबह वह तालाब के पिंड तरफ खेलने गया था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया.
इसके बाद मासूम तालाब में गिर गया, जहां गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. जब परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो तालाब में उसका शव उपलता हुआ दिखाई दिया. इसके बाद शोरगुल मचाया. शोरगुल की आवाज सुनकर अन्य लोग पहुंचे और उसे तालाब से बाहर निकाला. शव देखते ही घर के परिजन चीत्कार उठे. कुछ लोगों ने घटना की सूचना हसपुरा थाना की पुलिस को दी, जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया.
हालांकि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. इधर घटना की सूचना पर राजद नेत्री व पूर्व मुखिया सोनम कुशवाहा पहुंची और रोते-बिलखते परिजनों को समझा-बुझाकर ढांढस बंधाया. सोनम कुशवाहा ने कहा कि घटना बहुत दुखद है. मृतक के परिजन काफी गरीब है. पता चला कि मृत मासूम के पिता दीपू दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी करता है. उसकी मां सोनी कुमारी, दादा अयोध्या सिंह सहित अन्य परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.