झालावाड़: पेट्रोल पंप पर पैसे के लेनदेन को लेकर बदमाशों ने की फायरिंग, दो हिस्ट्रीशीटर सहित तीन गिरफ्तार

झालावाड़: के मामा भांजा चौराहे के पास पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के बाद पैसे के लेनदेन को लेकर बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर फायरिंग कर दहशत फैला दी. घटना से हड़कंप मच गया. मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना को लेकर एक्टिव हुई तथा दहशत फैलाने वाले विक्की उर्फ भाया और अंकित काला को डिटेन किया है. दोनो ही हिस्ट्रीशीटर है.

Advertisement1

मामले में विक्की की पत्नी को भी डिटेन किया है. घटना के बाद भागते समय युवक घायल भी हो गया जिसका झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में इलाज जारी है. पूरे मामले में कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बदमाश झालावाड़ के मामा भांजा चौराहा स्थित चौधरी भूरामल जाट पेट्रोल पंप पर पहुंचे जहां उन्होंने पेट्रोल भरवाया, उसके पश्चात कहासुनी हो गई. ऐसे में बदमाशों ने पिस्तौल निकाल कर सेल्समैन को धमकाने का प्रयास किया. इसी बीच गरमा गरमी और ज्यादा बढ़ जाने से बदमाशों ने फायरिंग कर दी. 

सेल्समेन ऑफिस की तरफ भागा जहां घुसकर उसने अपनी जान बचाई. मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने पुलिस को सूचना दी ऐसे में शहर कोतवाली पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और भागते हुए बदमाशों को पीछा करके पकड़ा. भागते समय बदमाश दुर्घटनाग्रस्त हो गए जिसमें विक्की यादव के दोनों पैरों में चोटें लगी हैं जिसे झालावाड़ के एस आर जी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है.

पुलिस को घटनास्थल से खाली कारतूस भी बरामद हुआ है.  मामले को लेकर फरियादी सेल्समैन मुकेश कुमार की तरफ से पुलिस को रिपोर्ट सौंपी गई है, जिसके आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई कर रही है. 

Advertisements
Advertisement