राजस्थान के दुसरे सबसे बड़े माही डैम के 16 गेट तीन-तीन मीटर तक खोले, 2.80 लाख क्यूसेक पानी की आवक जारी

बांसवाडा: उदयपुर संभाग के सबसे बड़े माही बजाज सागर बांध के सभी 16 गेट गुरुवार को तीन-तीन मीटर खोल दिए गए. माही डेम में लगातार हो रही पानी की आवक की वजह से दोपहर को सभी 16 गेट खोले गए. वहीं, जल संसाधन विभाग द्वारा माही डेम के कैचमेंट एरिया में रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी किया. प्राप्त सूचना के आधार पर माही बजाज सागर माही डेम के 16 ही गेट 3-3 मीटर के खोले गए. वहीं, 2 लाख 80 हजार क्यूसेक पानी की आवक हो रही है.

Advertisement1


मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घण्टों में बांसवाड़ा जिले के बांसवाडा में 02 मिमी, केसरपुरा 52 मिमी, दानपुर 25 मिमी, घाटोल 36 मिमी, भुगड़ा 30 मिमी, जगपुरा 29 मिमी, गढ़ी 45 मिमी, लोहारिया 35 मिमी, अरथूना 40 मिमी, बागीदौरा 26 मिमी, शेरगढ़ 30 मिमी, सल्लोपाट 120 मिमी, कुशलगढ़ 52 मिमी तथा सज्जनगढ़ में 115 मिमी वर्षा दर्ज की गई। कुल 639 मिमी तथा औसत 45.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई.

Advertisements
Advertisement