औरंगाबाद: वज्रपात की चपेट में आने से दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिसमें इलाज़ के दौरान एक युवक की मौत हो गई. घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के चौखड़ा मोड़ की है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ निवासी किशोरी यादव के 22 वर्षीय पुत्र सनोज कुमार के रूप में की गई है, जबकि जख्मी युवक की पहचान पडरा निवासी जीतेन्द्र यादव के 21 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक बाइक से औरंगाबाद जा रहे थे, इसी क्रम में अचानक बारिश होने लगी.
बारिश से बचने के लिए दोनों उस जगह एक पिपल पेड़ के नीचे खड़े हो गए, तभी अचानक वज्रपात की चपेट में आने से दोनों झुलस गए और गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों आनन-फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनपुर में भर्ती करवाया. जहां एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जरूरी प्रक्रिया के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
वहीं पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने बताया कि मृतक सनोज कुमार की शादी चार माह पहले थाना क्षेत्र के अटल बिगहा निवासी कमलेश यादव की पुत्री प्रमिला कुमारी के साथ हुई थी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गया. परिजनों ने आपदा राहत के तहत जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई है, जबकि इस घटना में जख्मी युवक अस्पताल में इलाजरत है.