डूंगरपुर: जिले के बिछीवाड़ा उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिछीवाड़ा के राजस्व गांव देवपुरा में गांव लाम्बाभाटडा, चुंडावाड़ा, बिछीवाड़ा तीनों पंचायतों को जोड़ने वाली सदियों पुरानी सार्वजनिक सड़क पर एक व्यक्ति द्वारा जेसीबी से खुदाई कर करीब 10 से 15 फिट गहरी खाई बना देने से ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया है. जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है.
अवरुद्ध रास्ते को खुलवाने को लेकर ग्रामीणों द्वारा 2 जूलाई को पं. दीनदयाल उपाध्याय शिविर में सार्वजनिक सड़क को सुचारू रूप से चालू करवाने का प्रार्थना पत्र दिया था. जिस पर तत्कालीन तहसीलदार, गिरदावर, पटवारी एवं ग्राम पंचायत बिछीवाड़ा कमेटी द्वारा मौके पर जाकर मौका पर्चा बनाकर सार्वजनिक सड़क की खुदाई करने वाले समसी पत्नी अशोक मेंणात तथा अशोक पुत्र जीवा मेंणात को नोटिस देकर चेतावनी दी थी कि 15 दिनों के अंदर मार्ग को अपने खर्चे से सुचारू रूप से चालू किया जाए व सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटा देवे अन्यथा सरकार द्वारा अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया जाएगा.

घटनाक्रम के एक माह बाद भी उक्त व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक सड़क को सुचारू रूप से चालू नहीं किया गया, उल्टा रिपोर्ट करने वाले को मारने की धमकियां दी जा रही है. जिसको लेकर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों द्वारा उपखंड अधिकारी बिछीवाड़ा को दुबारा प्रार्थना पत्र देकर अवरुद्ध सार्वजनिक सड़क को अविलंब खुलवाने की मांग की है. जिस पर उपखंड अधिकारी द्वारा शीघ्र ही रोड खुलवाने का आश्वासन दिया है. वहीं, ग्रामीणों द्वारा पुलिस थाना बिछीवाडा में भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है.

ग्रामीणों ने कहा कि यदि समय रहते सड़क को सुचारू रूप से चालू नहीं किया गया, तो उपखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही चेतावनी दी कि सड़क पर खोदी गई खाई में गिरकर यदि कोई बड़ा हादसा होता है, तो इसकी जिम्मेदारी खाई खोदने वाले और प्रशासन होगी.
Advertisements