करौली: टोडाभीम की ग्राम पंचायत करीरी व गांव गाजीपुर में लगातार हो रही बरसात के कारण बाढ़ के हालात बरकरार हैं. 2 दिन पहले विधायक घनश्याम महर ने क्षेत्र का दौरा कर जिला कलेक्टर से जल भराव से हो रही समस्या के निस्तारण की मांग की थी. इसके बाद में टोडाभीम एसडीएम पूजा मीना के द्वारा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया गया था. गुरुवार दोपहर जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना एसपी लोकेश सोनवाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी करीरी गांव पहुंचे है.
कलेक्टर एसपी के द्वारा ट्रैक्टर व जेसीबी के बोकिट मे बैठकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया है. स्थानीय ग्रामीणों से समस्या जानी यहां हालात खराब है. लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है घरो पानी भरा हुआ है. कई घंटे कलेक्टर के द्वारा यहां निरीक्षण किया गया. ग्रामीणों की परेशानी को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर ने तत्काल समाधान का आश्वसन दिया है.
अधिकारी स्थानीय लोगों से लगातार संवाद स्थापित कर समस्या समाधान का विकल्प ढूंढ रहे हैं कलेक्टर एसपी समाचार लिखे जाने तक करीरी गांव मे रुके हुए हैं तथा प्रभावित क्षेत्र नजर बनाए हुए हुए है. जल भराव की समस्या से किस तरह निजात मिले इसके लिए अधिकारियों सहित ग्रामीणों से विचार विमर्श जारी है.