भिलाई में ज्वेलरी शॉप लूट की कोशिश:पुलिस ने दूसरे आरोपी भी किया गिरफ्तार, पिस्तौल अड़ाकर दुकानदार को धमकाया था

पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप लूट की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी को रायपुर पुलिस ने पहले ही अरेस्ट कर लिया है। सूचना पर पुलिस और एसीसीयू दुर्ग की टीम ने टाटीबंध कब्रिस्तान से आरोपी दीपक तिवारी को गिरफ्तार किया है।

Advertisement1

दरअसल, यह पूरा मामला 1 सितंबर का है। विजय ज्वेलर्स, चरोदा के संचालक नितेश कुमार जैन ने पुलिस को बताया कि 1 सितंबर की शाम करीब 4.30 बजे दो नकाबपोश युवक मोटरसाइकिल से दुकान पहुंचे। एक युवक हाथ में प्लास्टिक का थैला लिए था।

उसने थैला काउंटर पर रखकर पिस्तौल निकालते हुए धमकाया कि कैश और सोने-चांदी के गहने उसमें डाल दो, नहीं तो गोली मार दूंगा। ज्वेलर ने हिम्मत दिखाते हुए उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन दोनों आरोपी बाइक से भाग निकले।

आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल

इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने अपने साथी हरजीत सिंह के साथ मिलकर कट्टा और चाकू की नोक पर लूट का प्रयास करना कबूल किया। हरजीत को रायपुर की सरस्वती नगर पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने दीपक से एक चाकू बरामद किया। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Advertisements
Advertisement