देश के लगभग आधे मंत्रियों पर आपराधिक मामले, किस पार्टी के सबसे ज्यादा, रिपोर्ट में सब खुलासा

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार, देश के 643 मंत्रियों में से 302 यानी लगभग 47 प्रतिशत मंत्रियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनपर हत्या, किडनैपिंग और महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे कई गंभीर आरोप लगे हैं. वहीं 302 मंत्रियों में से 174 मंत्री गंभीर आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं. तेलुगू देशम पार्टी के मंत्रियों के खिलाफ सबसे ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ADR की यह रिपोर्ट हाल ही में केंद्र की तरफ से पेश किए गए उस विधेयक के बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि अगर किसी मंत्री, प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई गंभीर आपराधिक मामला दर्ज है, जिसकी सजा पांच साल या उससे अधिक हो सकती है और उसे तीस दिन तक लगातार हिरासत में रखा गया हो, तो इस विधेयक में ऐसे मंत्रियों को तत्काल हटाने की मांग की गई है.

किस पार्टी के कितने मंत्रियों के खिलाफ मामले दर्ज?

रिपोर्ट में पाया गया कि बीजेपी के 336 मंत्रियों में से 136, यानी 40%, मंत्रियों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जिनमें से 88 मंत्रियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं कांग्रेस के 45 मंत्रियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 18 मंत्री गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं.

ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के 40 मंत्रियों में से 13 मंत्रियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 8 मंत्री गंभीर आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं. डीएमके के 31 मंत्रियों में से 27 पर आपराधिक आरोप हैं, जबकि 14 मंत्रियों पर गंभीर मामले दर्ज हैं. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के 16 मंत्रियों में से 11 मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि 5 मंत्रियों पर गंभीर आरोप लगे हैं.

तेलुगू देशम पार्टी के मंत्रियों के खिलाफ सबसे ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस पार्टी के 23 मंत्रियों में से 22 मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, वहीं 13 मंत्रियों पर गंभीर मामलों का आरोप है. अगर राष्ट्रीय स्तर की बात करें, तो 72 केंद्रीय मंत्रियों में से 29 मंत्रियों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए.

इन राज्यों के मंत्रियों पर नहीं है कोई मामला दर्ज

देश के राज्यों की अधिकतर पार्टियों के मंत्रियों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, ओडिशा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और पुडुचेरी के 60 प्रतिशत से अधिक मंत्रियों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं इसके विपरीत हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, नागालैंड और उत्तराखंड के मंत्रियों ने अपने खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं होने की जानकारी दी.

मंत्रियों के पास संपत्ति

एडीआर की रिपोर्ट में मंत्रियों की संपत्तियों के बारे में भी बताया गया. रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रियों की औसत संपत्ति 37.21 करोड़ रुपये है. सभी 643 मंत्रियों की कुल संपत्ति लगभग 30 हजार करोड़ रुपये है. कर्नाटक में सबसे ज्यादा मंत्री अरबपति हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि केंद्र सरकार के 72 केंद्रीय मंत्रिपरिषद मंत्रियों में से 6 मंत्री अरबपति हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, सबसे ज्यादा अरबपति नेता बीजेपी पार्टी से हैं, जिनकी संख्या 14 है. वहीं कांग्रेस दूसरे स्थान पर है, जिसके 61 मंत्रियों में से 11 मंत्री अरबपति हैं.

देश के सबसे अमीर मंत्री टीडीपी नेता और आंध्र प्रदेश के गुंटूर से सांसद डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी हैं, जिनके पास 5 हजार करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. कर्नाटक कांग्रेस के नेता डी. के. शिवकुमार दूसरे स्थान पर हैं, जिनके पास लगभग 1400 करोड़ की संपत्ति है. वहीं दूसरी ओर अगर सबसे कम संपत्ति के मंत्रियों की बात करें तो इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा के नेता शुक्ला चरण नोतिया हैं, जिनके पास मात्र 2 लाख की संपत्ति है.

Advertisements
Advertisement