कोरबा: जिला सहित बिलासपुर संभाग क्षेत्र में लगातार हो रही मध्यम और मूसलाधार बारिश ने सामान्य जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है. बारिश के कारण नदी-नालों का जलस्तर लगातार बढ़ते रहने के कारण प्रमुख नदी हसदेव, अहिरन और सहायक नदियां उफान पर हैं. लगातार जलस्तर बढ़ते रहने के कारण इन नदियों से गुजरने वाले निचले पुल-पुलिया जलमग्न हो गए हैं.
वहीं कुछ पुल-पुलिया के किनारे की एप्रोच रोड की मिट्टी, सड़क बह जाने के कारण दोनों तरफ से आवागमन और संपर्क टूट गया है. कल सुबह करीब 7 बजे ग्राम देवरी से कोरई-दुरेना की ओर जाने वाले मार्ग पर खोलार नाला/नदी पर बने पुल का किनारा बह गया, तो वहीं दोपहर को इसी नदी पर बना एक अन्य पुल जो देवरी से कसाईपाली को जोड़ता है, वह पुल भी एक किनारे से बह गया.
इसकी वजह से इन दोनों पुल पर आश्रित गांवों का आवागमन और संपर्क टूट गया है. देवरी हाईस्कूल में पढ़ने वाले चाकाबुड़ा, बुंदेली और कसाईपाली के छात्र-छात्राओं को स्कूल से घर लौटने के लिए वैकल्पिक रास्ते से ढेलवाडीह, सिंघाली और जवाली होते हुए दूरी तय करनी पड़ी.