पटना : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति मोर्चा (RLM) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने 5 सितंबर को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में परिसीमन को लेकर बड़ी रैली आयोजित की है. दोपहर 1 बजे से होने वाली इस रैली को वे ऐतिहासिक बता रहे हैं. उनका कहना है कि मिलर स्कूल ग्राउंड में आज तक ऐसी रैली नहीं हुई जैसी यह होने जा रही है.
कुशवाहा की पार्टी लंबे समय से परिसीमन के मुद्दे पर अभियान चला रही है. इससे पहले रोहतास, मुजफ्फरपुर और गया में रैलियाँ की जा चुकी हैं. अब राज्य स्तर पर इसे व्यापक रूप देने के लिए पटना में संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार रैली आयोजित की जा रही है. इस रैली का मकसद न केवल जनता को जागरूक करना है, बल्कि केंद्र सरकार पर दबाव बनाना भी है ताकि परिसीमन जैसे संवेदनशील मुद्दे पर चर्चा आगे बढ़ सके.
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह रैली उपेंद्र कुशवाहा के लिए अपनी ताकत दिखाने का मंच भी है.विधानसभा चुनाव से पहले वे जनता को यह संदेश देना चाहते हैं कि उनकी पार्टी केवल सत्ता की राजनीति नहीं करती बल्कि संवैधानिक अधिकारों की लड़ाई लड़ रही है.5 सितंबर को पटना का मिलर स्कूल मैदान बिहार की राजनीति का केंद्र बनेगा. यह रैली तय करेगी कि क्या कुशवाहा वाकई परिसीमन बहस को राष्ट्रीय स्तर तक ले जा पाते हैं या यह केवल राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन भर साबित होती है. इसका आकलन रैली की भीड़ और जनता की प्रतिक्रिया से होगा.