बिहार: बांका में प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंत: श्राद्ध के दौरान बुलाकर प्रेमिका को जहर दिया, मौत

बांका : बिहार के बांका जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. नवादा थाना क्षेत्र के नंदूचक गांव में दादा के श्राद्ध में आई शादीशुदा लड़की को उसके प्रेमी ने बुलाकर खेत में जहर खिला दिया और खुद भी जहर खा लिया. घटना बुधवार देर रात करीब 11 बजे की है.

Advertisement1

मृतका की पहचान 19 वर्षीय प्रिया कुमारी के रूप में हुई है, जो अनिल पासवान की बेटी थी. आरोपी प्रेमी 24 वर्षीय अंकित कुमार भी उसी गांव का रहने वाला है. दोनों को गुरुवार तड़के ग्रामीणों ने खेत की पुलिया पर बेसुध हालत में देखा. तुरंत परिजनों की मदद से उन्हें रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति के चलते भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान प्रिया की मौत हो गई, जबकि अंकित की हालत नाजुक बनी हुई है.

परिजनों के अनुसार, 13 दिन पहले प्रिया के दादा का निधन हुआ था. श्राद्ध में शामिल होने के लिए प्रिया को उसके ससुराल से मायके बुलाया गया था. बुधवार देर रात घर से अचानक उसके गायब होने पर परिवार ने काफी तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. अगले दिन सुबह ग्रामीणों ने दोनों को खेत की पुलिया पर अचेत पाया.घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. मायागंज अस्पताल में मृतका के चाचा गौतम पासवान ने बताया कि भतीजी को अगले दिन ससुराल लौटना था, लेकिन उससे पहले ही यह दर्दनाक घटना हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisements
Advertisement