बाड़मेर: जिले की धनाऊ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 787 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद किया है. वहीं एक आरोपी को पकड़ा है. टीम ने घर पर तलाशी के दौरान छपरे में छुपाकर रखा अफीम दूध मिला. फिलहाल पुलिस आरोपी से अवैध मादक-पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है.
एएसपी जसाराम बोस, चौहटन डीएसपी जीवनलाल खत्री के सुपरविजन में धनाऊ थानाधिकारी गोविंदराम मय पुलिस टीम ने सूचना पर चैनाराम निवासी नवातला राठौड़ान के घर पर दबिश दी गई. तलाशी के दौरान घर के पास बने छपरे में छुपाकर रखा 787 ग्राम अवैध अफीम का दूध मिला. इस पर चैनाराम को डिटेन किया गया.
थानाधिकारी गोविंदराम ने बताया- आरोपी चैनाराम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत धनाऊ थाने में मामला दर्ज किया गया. आरोपी को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी से अफीम का दूध कहां से लेकर आया और कहां सप्लाई करने वाला था. इसको लेकर पूछताछ कर रही है. कार्रवाई में एएसआई मेहाराम, महिला कॉन्स्टेबल कमला, कॉन्स्टेबल जैसाराम, द्वारकाराम, सताराम, चुतराराम, जैसाराम शामिल रहे.