औरंगाबाद में ईद मिलादुन्नबी का भव्य जुलूस – रोशनी, नारे और सामाजिक संदेशों की गूंज

औरंगाबाद : जिले के रफीगंज शहर में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया. पैग़म्बरे ईस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तुफा स.अ.व के यौमे पैदाइश के मुबारक मौके पर जुलूस निकली गई. जुलूस में शहर के रज़ा नगर, अहमदपुर, राजा बागीचा, इमादपुर, महराजगंज, हाजीपुर गोला, महावीर गंज, बाबूगंज ,सुल्तानपुर ,मिल्लत नगर, झिकटिया, रतनखाप ,अमरपुरा, काजीचक, सदर बाजार समेत विभिन्न मोहल्लों से हजारों लोग इमादपुर बड़ी मस्जिद के मैदान में शामिल हुए.

Advertisement1

 

जुलूस इमादपुर मोहल्ला से मुरली चौक, नसरू मियां मोड़, ब्लॉक रोड होते हुए राजा बागीचा पहुंची वहां से कलाली मोड़, बस स्टैंड, मेन बाजार होकर पुनः मोहल्ला इमादपुर में सभा में बदल गयी. मुस्लिम समाज के लोगों ने मोहल्लो में आकर्षक सजावट किया था. लोगों ने घरों व मस्जिदों को रोशनी से सजाया. जगह-जगह झंडे लगाए गए.

 

उन्होंने कहा कि पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहू अलैहे वसल्लम ने देश दुनिया को इंसानियत का पैगाम दिया. उनके जीवन से सभी को प्रेरणा मिलती है। जुलूस के दौरान बड़ी संख्या में बच्चों ने हाथों में झंडे लेकर हिस्सा लिया.सभी शामिल लोग मुख्तार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा, के नारे बुलंद कर रहे थे. जुलूस में एकता की मिसाल पेश करते हुए सामाजिक सद्भावना के नारे लगाए गए.

 

इसमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बेटी खुदा की रहमत है, स्वच्छ अभियान के तहत सफाई आधा ईमान है, हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. जगह-जगह लंगर, शरबत, फल बांटे गए. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही. जुलूस इमादपुर मैदान पहुंचने के बाद उलेमाओं ने तकरीरें की और देश में अमन चैन की दुआ मांगी.

 

इस मौके पर विधायक मो नेहालुद्दीन, कार्यपालक पदाधिकारी शहाब यहया, थानाध्यक्ष शम्भू कुमार, जुलूस के अध्यक्ष नुरुल होदा खान, सुहैल आरजू, मो साजिद उर्फ सानो, मौलाना अफसर रज़ा, मौलाना रिज़वान शम्सी, सम्मू खां, माहिद खान ,फहद शाही, परवेज आलम, पंचायत समिति हस्सान सिद्दीकी , मो शकील, लक्खू खां, राजद नेता कैफ खां, मो मुर्शीद, मो हुजैफा, मो राजा, मो राजू, मो तौकीर, सकील अजहर, मो राजा, मो साजिद, मो मजीद, मो बुची, मो भोला, इस्लाम अहमद, मो जिशान, लक्खू खान, मो कमर परवेज, मुफ्ती अफसर रजा, कारी जरकानी, सकलैन हैदर, मो नौशाद नज़मी , इलमुल होदा, मौलाना नकीब, कारी बसीर,मो शम्सु, मो जावेद,मो आकिब, फहद शाही के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे.

Advertisements
Advertisement