सोनभद्र: अंधविश्वास का काला साया, भूत-प्रेत के शक में महिला की निर्मम हत्या!

सोनभद्र : अंधविश्वास के चंगुल में फंसकर एक बार फिर एक परिवार उजाड़ गया. सोनभद्र जिले में भूत-प्रेत के शक में एक 52 वर्षीय महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. इस खौफनाक वारदात में महिला का पति भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

 

यह दिल दहला देने वाली घटना ओबरा थाना क्षेत्र के परसोई गांव की है. गुरुवार को मजदूर बाबूलाल खरवार (57) अपनी पत्नी रजवंती (52) और बच्चों के साथ घर पर थे. तभी पड़ोस में रहने वाला गुलाब और कुछ अन्य लोग उनके घर पहुंचे. बताया जा रहा है कि गुलाब को शक था कि रजवंती और बाबूलाल ने उस पर भूत-प्रेत का साया डाल रखा है. इसी अंधविश्वास को लेकर दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई.

बात इतनी बढ़ी कि गुलाब और उसके साथियों ने धारदार हथियार से बाबूलाल और रजवंती पर हमला कर दिया. इस हमले में रजवंती के सिर पर गहरी चोट लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं, बाबूलाल की गर्दन पर भी गंभीर घाव हो गए.

 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घायल बाबूलाल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), चोपन लाया गया. इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर आकाश कुमार ने बताया कि बाबूलाल की हालत गंभीर है, इसलिए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर किया गया है.

 

मृतक महिला के साथ आए परिजन शांति ने बताया कि गुलाब नाम के व्यक्ति ने दो महिलाओं के साथ मिलकर उनके माता-पिता पर जानलेवा हमला किया, जिसमें उनकी मां की मौत हो गई और पिता गंभीर रूप से घायल हैं.

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी और सीओ समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की छानबीन शुरू कर दी है. फॉरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं. इस घटना ने एक बार फिर समाज में व्याप्त अंधविश्वास और उसके खतरनाक परिणामों को उजागर किया है.

Advertisements
Advertisement