मधेपुरा : मधेपुरा जिले के भतनी थाना क्षेत्र के बरहकुरवा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक की उसके ही दोस्त ने दबिया से गर्दन काटकर हत्या कर दी. आरोपी ने हत्या के बाद शव को पूरी रात अपने घर के आंगन में रखा. मृतक की पहचान वार्ड-12 निवासी अनिल यादव के बेटे राजीव कुमार (18) के रूप में हुई है.जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात करीब 10 बजे विजय कुमार ने राजीव को मोटर का तार जोड़ने के बहाने अपने घर बुलाया.दोनों बाजार जाकर मछली लाए और साथ में खाई. इसके बाद राजीव वहीं सो गया. शुक्रवार सुबह जब ग्रामीणों ने आंगन में राजीव का शव देखा, तो परिजनों को खबर दी.
शव की स्थिति भयावह थी. राजीव की गर्दन दबिया से दाहिनी ओर से काटी गई थी और उसके कान व गले पर कई वार किए गए थे. एक कान और आधा गला पूरी तरह कट चुका था.परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार, राजीव और विजय अच्छे दोस्त थे. राजीव ने विजय को घर बनाने के लिए करीब 2 लाख रुपये भी दिए थे, जो उसने वापस नहीं किया. वहीं, यह भी खुलासा हुआ कि राजीव का विजय की पत्नी से पिछले तीन साल से अवैध संबंध था. माना जा रहा है कि इसी रंजिश और आक्रोश में विजय ने हत्या की साजिश रची.
सूचना मिलते ही एएसपी प्रवेंद्र भारती पुलिस टीम और एफएसएल दल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. फिलहाल तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही पूरे हत्याकांड का खुलासा हो जाएगा.