पटना : पटना के बापू सभागार में शिक्षक दिवस समारोह, छात्रों ने किया खान सर का सम्मान

पटना : शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना स्थित बापू सभागार में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.इस खास मौके पर हज़ारों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे और अपने शिक्षक तथा मार्गदर्शक खान सर का सम्मान किया. पूरा सभागार विद्यार्थियों से खचाखच भरा हुआ था। इस दौरान छात्रों ने नारे लगाए – *“हमारा नेता कैसा हो, खान सर जैसा हो. इस पर मुस्कुराते हुए खान सर ने कहा कि यह दिन शिक्षकों के सम्मान का है.

Advertisement1

अपने संबोधन में खान सर ने कहा कि काश क्लासरूम भी इस सभागार जितना बड़ा होता तो पढ़ाई और आसान हो जाती। उन्होंने अपने निर्माणाधीन अस्पताल का ज़िक्र करते हुए कहा कि वहां मरीजों को *पेशेंट* नहीं बल्कि *गेस्ट* कहा जाएगा. उन्होंने बताया कि नीट बैच की शुरुआत इसलिए की गई है ताकि यहीं से डॉक्टर तैयार हों और आगे चलकर उनके अस्पताल में काम कर सकें.

उन्होंने आगे कहा कि अस्पताल के बाद आने वाले दिनों में किसानों के लिए भी विशेष काम करने की योजना है. यह उनके शिक्षा से लेकर समाज सेवा तक के विज़न को दर्शाता है.समारोह के दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, भाषण और कार्यक्रमों के ज़रिए *गुरु-शिष्य परंपरा* को याद किया.विद्यार्थियों ने खान सर की शिक्षण शैली और उनके मार्गदर्शन को अपने जीवन में महत्वपूर्ण बताया.यह आयोजन न केवल खान सर के छात्रों के लिए, बल्कि पूरे पटना शहर के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया. इसने छात्रों को शिक्षा, समर्पण और समाजसेवा की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी.

Advertisements
Advertisement