बेतिया: शराब कारोबारी से सांठगांठ मामले में चौकीदार निलंबित

बेतिया : बेतिया जिले में कानून-व्यवस्था के साथ समझौता करने की कीमत श्रीनगर थाना के एक चौकीदार को चुकानी पड़ी है. बेतिया पुलिस को मिली एक फोन कॉल रिकॉर्डिंग ने चौकीदार की शराब कारोबारी से मिलीभगत का पर्दाफाश कर दिया.

Advertisement1

मामला श्रीनगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार, आसूचना संकलन के क्रम में थानाध्यक्ष को एक कॉल रिकॉर्डिंग प्राप्त हुई थी. इसे वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया. उक्त रिकॉर्डिंग में चौकीदार उमाशंकर राम और शराब कारोबारी जवाहिर यादव (पिता- राजेंद्र यादव, साकिन- गोबरही मशान ढाब, थाना श्रीनगर) के बीच बातचीत दर्ज है। बातचीत के दौरान चौकीदार द्वारा शराब कारोबार से जुड़े गोपनीय मामले, विशेषकर श्रीनगर थाना कांड संख्या-209/25 सहित अन्य जानकारियों का आदान-प्रदान किया जा रहा था.

पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने इस प्रकरण को गंभीर मानते हुए तुरंत कार्रवाई की. चौकीदार उमाशंकर राम को न केवल शराब कारोबारी से संलिप्तता रखने के आरोप में निलंबित किया गया है बल्कि लोक सेवक के कर्त्तव्य गोपनीयता भंग करने का भी दोषी ठहराया गया. यही नहीं, पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर श्रीनगर थाना द्वारा आरोपी चौकीदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. बेतिया पुलिस ने कहा है कि वह जिले में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाने को प्रतिबद्ध है. पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने यह भी संकेत दिया है कि शराब माफिया और उनके मददगारों के खिलाफ निरंतर अभियान जारी रहेगा, चाहे वह कोई भी क्यों न हो.

Advertisements
Advertisement