बिहार: नवादा में युवक को बिजली के खंभे से बांधकर पिटाई, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई FIR

नवादा :नवादा जिले के रोह प्रखंड स्थित मरूई गांव में बुधवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई. यहां एक युवक को बिजली के खंभे से बांधकर उसकी जमकर पिटाई की गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद गांव में तनाव का माहौल है.

Advertisement1

पीड़ित मोहम्मद जीशान ने बताया कि उसकी छोटी बहन के साथ स्कूल में कुछ लड़कों ने मारपीट की थी. इसका विरोध करने गईं उनकी मां को भी पीटा गया.जीशान ने जब इस मामले में स्थानीय युवक राजू साह से पूछताछ की, तो राजू और उसके परिवार के 2-3 लोगों ने मिलकर जीशान को बिजली के खंभे से बांध दिया और बुरी तरह पीटा. जीशान का आरोप है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने भी गंभीरता नहीं दिखाई और उन्हें अस्पताल ले जाने के बजाय ई-रिक्शा से धकेल दिया.दूसरी ओर, राजू साह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि जीशान ने उनके सिर पर पत्थर से हमला किया, जिससे उनका सिर फट गया और खून बहने लगा. इस मामले में जीशान की मां ने 5 लोगों के खिलाफ, जबकि जीशान ने 6-7 लोगों के खिलाफ मारपीट की FIR दर्ज करवाई है.

घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा जा रहा है, वहीं एक अन्य व्यक्ति का सिर फटा हुआ नजर आ रहा है। इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है और प्रशासन पर लापरवाही के आरोप भी लग रहे हैं.

 

Advertisements
Advertisement