जमीन विवाद मारपीट से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, दो चचेरे भाई गिरफ्तार

मैहर : जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर अपने चचेरे भाइयों से प्रताड़ित होकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान विक्रम चिकवा के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement1

पुलिस के अनुसार, कुछ दिन पहले पारिवारिक जमीन विवाद को लेकर विक्रम चिकवा के साथ उसके चचेरे भाइयों, मनीष चिकवा और देव चिकवा ने मारपीट की थी. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.
थाना प्रभारी विजय सिंह परस्ते ने बताया कि पुलिस कार्रवाई के बावजूद दोनों चचेरे भाई लगातार विक्रम को गालियां देकर और मारपीट कर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे. इस प्रताड़ना से तंग आकर विक्रम ने गुरुवार की सुबह अपने घर में आत्महत्या कर ली.

आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गए

घटना की जानकारी मिलते ही अमरपाटन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों मनीष चिकवा और देव चिकवा को गिरफ्तार कर लिया. उन पर मारपीट और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है, वहीं, इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है.

Advertisements
Advertisement