प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र के जलगांव पहुंचे, जहां उन्होंने महिलाओं को बड़ी सौगात दी. पीएम ने 11 लाख लखपति दीदी को सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया. महिलाओं को सर्टिफिकेट देने से पहले पीएम ने महिलाओं से बातचीत भी की. इस मौके पर पीएम ने कहा, आज यहां लखपति दीदी का महासम्मेलन हो रहा है, मेरी बहनें यहां बड़ी संख्या में मौजूद हैं, आज यहां से देशभर के लाखों सखी मंडलों के लिए 6 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि जारी की गई है.
लखपति दीदी को सम्मानित करने के साथ-साथ पीएम मोदी 2,500 करोड़ के फंड की भी घोषणा करेंगे, जिससे 4.3 लाख स्वंय सहायता समूहों (सेल्फ हेल्प ग्रुप) के लगभग 48 लाख सदस्यों को फायदा होगा. इसके साथ ही पीएम मोदी ₹5,000 करोड़ का बैंक लोन भी बांटेंगे, जिससे 2.35 लाख सेल्फ हेल्प ग्रुप के 25.8 लाख सदस्यों को फायदा होगा.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
“पीढ़ियों को सशक्त बनाने का महा अभियान”
पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा, लखपति दीदी बनाने का ये अभियान, सिर्फ बहनों-बेटियों की कमाई बढ़ाने का ही अभियान नहीं है, बल्कि ये पूरे परिवार को, आने वाली पीढ़ियों को सशक्त बनाने का महा अभियान है. ये गांव के पूरे अर्थतंत्र को बदल रही हैं. पीएम ने आगे कहा, हर बहन बेटी जानती हैं कि जब वो कमाने लगती है तो कैसे उसका अधिकार बढ़ जाता है, घर-परिवार में उसका सम्मान बढ़ जाता है.
शिवराज सिंह ने क्या कहा
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, अब तक 1 करोड़ से ज्यादा महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बन चुकी हैं, आज 11 लाख और महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ के रूप में प्रमाणित किया जाने वाला है. आज सेल्फ हेल्प ग्रुप के खातों में 2500 करोड़ रुपये का रिवॉल्विंग फंड जमा किया जाएगा और बैंक स्वयं सहायता समूहों के खातों में 5000 करोड़ रुपये जमा करेंगे.
लखपति दीदी योजना क्या है?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लखपति दीदी योजना का शुभारंभ किया था. इस स्कीम के तहत देश भर के गांवों में 20 मिलियन महिलाओं को स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम दिया जाएगा. पिछले साल सरकार ने 2 लाख लखपति दीदी बनाने का इरादा किया था, जबकि इस साल इसको बढ़ा कर 3 करोड़ कर दिया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फरवरी में अंतरिम बजट जारी करने के दौरान इस बात का ऐलान किया.
ड्रोन से लेकर LED बल्ब बनाने की ट्रेनिंग
इस स्कीम के तहत सरकार की ओर से महिलाओं को स्किल ट्रेनिंग देकर पैसा कमाने योग्य बनाया जा रहा है, जिससे कि वह आर्थिक स्तर पर मजबूत हो पाए. इस स्कीम को सेल्फ हेल्प ग्रुप की मदद से चलाया जाता है. इस स्कीम के तहत महिलाओं को एलईडी बल्ब बनाने, ड्रोन का संचालन और मरम्मत करने जैसी कई स्कील सिखाई जाती है.
पीएम मोदी जाएंगे राजस्थान
इस स्कीम में महिलाओं को बिजनेस शुरू करने के लिए तैयार किया जाता है और बिजनेस शुरू करने के लिए लोन भी दिया जाता है. इसके साथ ही इंश्योरेंस कवरेज की भी सुविधा दी जाती है. इस प्रोग्राम के बाद में शाम 4.30 बजे, पीएम मोदी जोधपुर के लिए रवाना होंगे, जहां वो राजस्थान उच्च न्यायालय के प्लैटिनम जयंती समारोह में शामिल होंगे, साथ ही वो राजस्थान हाई कोर्ट के संग्रहालय का भी उद्घाटन करेंगे.