रायगढ़ जिले में फर्जी दस्तावेज लगाकर ट्रांसफर कराने का मामला सामने आया है। ग्रामीण चिकित्सा सहायक ने विभाग में जाली आदेश पेश कर पदस्थापना बदलवाई। मामले का खुलासा कार्यमुक्त होने के बाद हुआ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने इस मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, रामसेवक साहू जतरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीण चिकित्सा सहायक (संविदा) के पद पर कार्यरत था। 19 अगस्त को उसने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ का कथित ट्रांसफर आदेश विभाग को प्रस्तुत किया। आदेश में उसका स्थानांतरण जतरी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छुरीकला, जिला कोरबा दर्शाया गया था। इस आधार पर विभाग ने उसे कार्यमुक्त कर दिया।
कोई ट्रांसफर आदेश जारी ही नहीं हुआ
गुरुवार को CMHO रायगढ़ अनिल कुमार जगत (51 वर्ष) को उच्च विभाग रायपुर से जानकारी मिली कि रामसेवक साहू का कोई ट्रांसफर आदेश जारी ही नहीं हुआ है। जांच में स्पष्ट हुआ कि आरोपी ने फर्जी दस्तावेज लगाकर ट्रांसफर कराया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
CMHO की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चिकित्सा सहायक रामसेवक साहू के खिलाफ धारा 318(4)-BNS, 336(3)-BNS और 338-BNS के तहत अपराध दर्ज किया है। फिलहाल मामले की विवेचना जारी है।