रायपुर में गणेश विसर्जन….रूट चार्ट जारी:अस्थायी कुंड बना, 800 से ज्यादा पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात, ट्रैफिक जाम से बचने इन रास्तों का करें इस्तेमाल

अनंत चतुर्दशी (6 सितंबर) को राजधानी रायपुर में निगम ने छोटी-बड़ी मूर्तियों के विसर्जन के लिए विशेष तालाब तैयार किए हैं। परंपरा के अनुसार, बड़ी मूर्तियों का विसर्जन महादेव घाट स्थित तालाब में किया जाएगा।

इसके अलावा, तालाबों में मूर्तियों का विसर्जन रोकने के लिए निगम ने जोन स्तर पर अस्थायी विसर्जन कुंड भी बनाया है। निगम आयुक्त विश्वदीप ने 6 से 11 सितंबर तक अलग-अलग पालियों में अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी तय लगाई है। जिससे पूरे आयोजन की निगरानी और व्यवस्था पूरी हो सके।

शहर में 800 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे

विर्सजन और झांकी में दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बाधित ना हो इसलिए पुलिस ने ब्लूप्रिंट तैयार कर रही है। गणेश प्रतिमा विर्सजन के मद्देनजर शहर में 800 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। ड्रोन और कैमरों से विर्सजन यात्रा की निगरानी की जाएगी। पुलिस टीम को लीड सीएसपी रैंक के अधिकारी करेंगे। पुलिस अधिकारियों ने रूट भी डायवर्ट करने की तैयारी की है।

विर्सजन के मद्देनजर रात 8 बजे से शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक, तात्यापारा चौक से शारदा चौक, मौदहापारा से जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, कालीबाड़ी चौक से कोतवाली चौक, फायर बिग्रेड चौक से कोतवाली चौक की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

वाहनों की पार्किंग व्यवस्था

  • गणेश झांकी देखने आने वाले लोग मल्टीलेवल पार्किंग कलेक्ट्रेट परिसर, शास्त्री बाजार पार्किंग, सुभाष स्टेडियम के सामने पार्किंग स्थल और गॉस मेमोरियल ग्राउंड में अपने वाहन पार्क कर सकते हैं। सिविल लाइन, बैरन बाजार, कटोरा तालाब, शांति नगर, शंकर नगर और तेलीबांधा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए ये सुविधा होगी।
  • साइंस कॉलेज, चौबे कॉलोनी, आमापारा, लाखेनगर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए आजाद चौक के पास, तात्यापारा, लाखेनगर चौक के पास हिंद स्पोर्टिंग मैदान पर पार्किंग कर सकेंगे।
  • टिकरापारा की ओर आने वाले वाहनों के लिए बुढ़ेश्वर चौक के पास गांधी मैदान और आउटडोर स्टेडियम मैदान श्याम टॉकीज के बाजू पर अपने वाहन पार्किंग कर सकते हैं।
  • रेलवे स्टेशन, फाफाडीह चौक, देवेंद्र नगर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए एमजी रोड की गली नंबर 01, 02, 03, 04, सिंधी बाजार के पास अपने वाहन पार्किग कर सकेंगे।
  • पंडरी, राजातालाब, मोवा की ओर से आने वाले वाहन मल्टी लेवल पार्किंग कलेक्ट्रेट परिसर और शहीद स्मारक भवन के पास वाहन पार्क कर सकते हैं।
  • सदर बाजार, सत्ती बाजार चौक से अमीन पारा चौक (पुरानी बस्ती थाना), पुरानी बस्ती मार्ग, आश्रम तिराहा से लाखेनगर चौक, आमापारा तिराहा से लाखेनगर चौक की ओर रात 10 बजे से सभी वाहनों का आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

3 शिफ्ट में काम करेगी टीम

जिला प्रशासन ने अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी जोनवार 3 शिफ्ट में 8-8 घंटे निर्धारित की गई है। इसमें क्रेन ऑपरेटर, गोताखोर, फायर ब्रिगेड, प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल टीम, नगर निगम के अमले के साथ-साथ गृह विभाग, होम गार्ड, सीएमएचओ कार्यालय के कर्मचारी और अधिकारी तैनात रहेंगे।

हर टीम में सदस्यों की संख्या 30-30 रहेगी। रायपुर नगर निगम की ओर से विसर्जन कुंड में बड़ी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए क्रेन की व्यवस्था की गई है। 7 बड़े क्रेन कुंड के चारों ओर लगाए गए है।

गणेश विसर्जन व्यवस्था के लिए अधिकारियों की सूची

अधिकारी का नाम/पद मोबाइल नंबर जिम्मेदारी
विनोद पांडे, अपर आयुक्त 9424264100 समिति के नोडल अधिकारी, सम्पूर्ण समन्वय
राजेश राठौर प्रभारी अधीक्षण अभियंता 9425502640 प्रशासनिक समिति सदस्य
राजेश नायडू प्रभारी अधीक्षण अभियंता 9644000770 प्रशासनिक समिति सदस्य
आभास मिश्रा,प्रभारी नगर निवेशक 9907992294 प्रशासनिक समिति सदस्य, विसर्जन रूट के जर्जर भवनों का सर्वे और मकान मालिक को नोटिस
राजेश्वरी पटेल जोन-8 कमिश्नर 9238343470 विसर्जन कुण्ड स्थल पर केन, मंच, कंट्रोल रूम, टॉर्च, मोटरबोट, गोताखोर, रस्सा, लांग बूट, रेनकोट, छाते की व्यवस्था। संस्कृत कॉलेज से पंडित व्यवस्था। प्रशासनिक सहयोग।
हितेन्द्र यादव ,जोन-6 कमिश्नर, 8253087778 प्रशासनिक समिति सदस्य
प्रीति सिंह उपायुक्त स्वास्थ्य 8319517473 स्वास्थ्य व्यवस्था, एम्बुलेंस, मेडिकल टीम, दवाईयों का प्रबंध, CMO से समन्वय
खीरसागर नायक,जोन-5 कमिश्नर 9406050199 लाखे नगर चौक पर सर्चलाइट, पंडाल, मंच, माइक, कंट्रोल रूम व्यवस्था
नितीश झा, सहायक अभियंता नगर निवेश 9827974578 वाहन की व्यवस्था और उन्हें विसर्जन स्थलों पर उपलब्ध कराना
आशीष शुक्ला, प्रभारी कार्यपालन अभियंता विद्युत, 9301953265 विसर्जन रूट व कुण्ड स्थल पर प्रकाश व्यवस्था
संदीप शर्मा,सहायक अभियंता विद्युत 9301953235 प्रकाश व्यवस्था और जनरेटर प्रबंध
नरसिंग फरेन्द्र, कार्यपालन अभियंता जल 7587067839 विसर्जन रूट एवं कुण्ड स्थल पर पेयजल टैंकर व्यवस्था

तालाबों के पास होंगे अस्थायी कुंड

गणपति प्रतिमाओं का तालाबों में विसर्जन रोके जाने के लिए नगर निगम ने हर जोन में तालाबों के पास अस्थायी कुंड तैयार किए हैं। इसके लिए बड़ी टंकियां लगाई जाएंगी, जहां भक्त प्रतिमाओं का विसर्जन कर सकेंगे। साथ ही तालाबों में मूर्ति विसर्जन रोकने के लिए निगम की टीमें मौके पर मौजूद रहेंगी।

विसर्जन व्यवस्था देख रहे समिति के नोडल अधिकारी विनोद पांडेय ने बताया कि शहर के सभी प्रमुख तालाबों के पास बड़ी टंकियां और निगम के वाहन उपलब्ध रहेंगे। यहां से लाई गई बड़ी प्रतिमाओं को महादेव घाट स्थित मुख्य विसर्जन कुंड में विसर्जित किया जाएगा।

गणेश विसर्जन के बाद वापसी का रूट

  • महादेव घाट विसर्जन स्थल से प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद वाहनों की वापसी महादेव घाट तिराहा से एनीकट मार्ग, भाठागांव चौक और रिंग रोड-1 से होकर होगी। शहर में भारी वाहनों को एंट्री बैन रहेगी।
  • विसर्जन के दौरान सभी तरह के माल वाहक वाहनों को रायपुरा चौक से रोक दिया जाएगा। जिन्हें अम्लेश्वर से रायपुर की ओर आना है, वो अम्लेश्वर-कुम्हारी-टाटीबंध होकर या खुड़मुड़ा-भाठागांव होकर आ सकते हैं।
Advertisements
Advertisement