जमुई : शुक्रवार को जमुई परिसदन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता रामकृपाल यादव ने विपक्षी नेताओं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों नेता मुद्दाविहीन राजनीति कर केवल अराजकता फैलाने का काम कर रहे हैं.
रामकृपाल यादव ने कहा कि विपक्ष की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता को अपशब्द कहे गए, जो केवल मोदी जी की मां का नहीं, बल्कि पूरे देश की माताओं का अपमान है. उन्होंने चेतावनी दी कि बिहारवासी इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. तेजस्वी यादव को उन्होंने “कांग्रेस का पिछलग्गू यादव” करार दिया और कहा कि लालू प्रसाद यादव ने कभी कांग्रेस के सामने आत्मसम्मान नहीं खोया था, लेकिन उनके पुत्र ने बिहार का सिर झुका दिया है.
उन्होंने कांग्रेस की सोशल मीडिया पोस्ट पर भी आपत्ति जताई, जिसमें लिखा गया था – “बी से बीड़ी, बी से बिहारी. ” इसे उन्होंने बिहारवासियों का सीधा अपमान बताया. यादव ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है और जो लोग चुनावी फायदे के लिए बिहारी समाज को नीचा दिखाते हैं, वे तुच्छ मानसिकता के हैं.भाजपा नेता ने गिनाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार और देश 2047 तक विकसित श्रेणी में शामिल होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.उन्होंने महिलाओं को केंद्र में रखकर चलाई जा रही योजनाओं – शौचालय निर्माण, उज्ज्वला योजना, मुद्रा लोन, जीविका दीदी से लखपति दीदी तक, हर घर नल से जल, मुफ्त राशन, आयुष्मान भारत कार्ड, 35% आरक्षण और पेंशन वृद्धि – को इसकी मिसाल बताया.
रामकृपाल यादव ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में 200 से अधिक सीटें जीतेगा. तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जब राज्य में विकास और कानून व्यवस्था मजबूत है तभी वे आधी रात को पटना की सड़कों पर रील बनाने निकलते हैं. राहुल गांधी पर भी उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि वे हमेशा भारत विरोधी ताकतों की भाषा बोलते हैं और देश की उपलब्धियों पर गर्व करने की बजाय विदेशी सुर में सुर मिलाते हैं.इस मौके पर भाजपा के कई स्थानीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.