एशिया कप से पहले पाकिस्तान को लगा झटका, ICC ने कर दिया बड़ा ऐलान

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम इस समय एशिया कप की तैयारी को ध्यान में रखते हुए UAE और अफगानिस्तान के खिलाफ ट्रॉफी सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का फाइनल मैच 7 सितंबर को खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल, आईसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी कर दी है. इस रैंकिंग में पाकिस्तान की टीम को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. वह अब टॉप-5 की लिस्ट से भी बाहर हो गई है.

Advertisement1

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका

आईसीसी वनडे रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए रैंकिंग में एक पायदान की छलांग लगाई और पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. जिसके चलते पाकिस्तान को नुकसान का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान को एक स्थान का नुकसान हुआ और वह अब छठे पायदान पर खिसक गया है. दूसरी ओर इंग्लैंड की स्थिति और खराब हो गई है, जो रैंकिंग में आठवें स्थान पर है और लगातार खराब प्रदर्शन के कारण दबाव में है.

पाकिस्तान, जो पहले पांचवें स्थान पर था, अब 100 रेटिंग पॉइंट्स के साथ छठे स्थान पर खिसक गया है. साउथ अफ्रीका की लगातार दो जीत ने पाकिस्तान को एक पायदान नीचे धकेला है. यह गिरावट पाकिस्तान के लिए एक झटका है, खासकर तब जब वह एशिया कप 2025 की तैयारियों में जुटे हैं. हालांकि, ये टूर्नामेंट इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है.

रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर-1

आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारत 124 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर कायम है. न्यूजीलैंड 109 रेटिंग के साथ दूसरे, ऑस्ट्रेलिया 106 रेटिंग के साथ तीसरे, और श्रीलंका 103 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर है. साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बाद अफगानिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश क्रमशः सातवें से दसवें स्थान पर हैं. बता दें, साउथ अफ्रीका इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां उसने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की. यह सीरीज जीत साउथ अफ्रीका की इंग्लैंड में 1998 के बाद पहली वनडे सीरीज जीत है. उनकी नजर अब सीरीज के आखिरी मैच को जीतकर अपनी रैंकिंग में और सुधार करने पर रहेगी.

Advertisements
Advertisement