सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर में RSS के शताब्दी वर्ष पर विशेष बैठक संपन्न

सुल्तानपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की स्थापना के शताब्दी वर्ष के अवसर पर विजय दशमी की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. जयसिंहपुर के एक निजी विद्यालय में हुई इस बैठक में सेमरी, भीखूपुर कल्यानपुर, वैदहा और अठैसी के मंडल प्रमुख शामिल हुए.

Advertisement1

 

जिला कार्यवाह भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में संघ संपर्क प्रमुख दिलीप चतुर्वेदी ने संगठन के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भारत एक आध्यात्मिक देश है और संघ में त्याग की परंपरा रही है. संघ का खर्च कार्यकर्ताओं की दक्षिणा से चलता है. संघ अपने शताब्दी वर्ष में पांच प्रमुख विषयों पर काम करने का लक्ष्य रखा है.इनमें स्वदेशी, पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता और नागरिक कर्तव्य बोध शामिल हैं.

 

चतुर्वेदी ने कहा कि समाज की सोच को बदलने और संगठित रहने से ही सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित किया जा सकता है. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दिलीप चतुर्वेदी, संजय सिंह, अवधेश सिंह सह खंड संचालक, जगदम्बा सिंह, लल्लन सोनकर, अभय सिंह, सदानंद दूबे और सुरेंद्र यादव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Advertisements
Advertisement