उत्तरप्रदेश : खेत में काम कर रही महिला पर तेंदुए ने किया हमला, संघर्ष कर महिला ने बचाई जान

उत्तर प्रदेश :  कतर्नियाघाट के मुर्तिहा में तेंदुए के हमले का एक मामला सामने आया है मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र के सेमरी घटही के निबिया पुरवा गांव में दोपहर 2 बजे एक महिला अपने खेत में काम कर रही थी इसी दौरान झाड़ियां से निकले तेंदुए ने अचानक उस पर हमला कर दिया इस दौरान महिला ने तेंदुए से संघर्ष कर अपनी जान बचाई महिला का शोर सुनकर आसपास खेत में काम कर रहे ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे जिनको देखकर तेदुआ भाग गया वहीं महिला को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.

Advertisement1

पूरा मामला मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र का है जहां पर निबिया पुरवा गांव में शुक्रवार दोपहर 2 बजे के आसपास 45 वर्षीय कल्याणी निषाद अपने खेत में काम कर रही थी तभी पीछे से तेंदुए ने हमला कर दिया हमले में महिला के चेहरे और गर्दन पर चोट आई है इस दौरान महिला ने तेंदुए से संघर्ष कर अपनी जान बचाई.

वही महिला का शोर सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और उनको देखकर तेदुआ जंगल की तरफ भाग गया घटना की जानकारी मिलने पर सेमरी घटही के पूर्व प्रधान रामचंद्र चौरसिया ,समाज सेवी सोनेलाल मिश्रा ,भाजपा युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष सुधाकर मिश्रा, केशव राम साहू और हजरत अली मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना वन कर्मियों को दी गई.

सूचना पाकर मौके पर वन दरोगा गणेश शंकर शुक्ला और बीट वाचर संजय मौके पर पहुंचे उन्होंने डायल 108 एंबुलेंस को बुलाकर महिला को प्राथमिक चिकित्सा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर इलाज के लिए भिजवाया, तेंदुए के हमले से ग्रामीण दहशत में है ग्रामीणों ने बताया पिछले काफी समय से तेंदुए की उपस्थिति आसपास के क्षेत्र में लगातार बनी हुई है ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है.

Advertisements
Advertisement