उत्तर प्रदेश : श्रावस्ती रेन्ज पयागपुर के सेवढा गांव के बाहर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां पर एक साथ चार बंदरों के शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है सूचना मिलने पर मौके पर स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची है और बंदरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है शवों के नमूने को जांच के लिए लैब भेजा गया है ग्रामीणों ने मृत बंदरों को जहर देने की आशंका भी जताई है वहीं पुलिस और वन विभाग के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.
पूरा मामला पयागपुर थाना क्षेत्र के सरयू नहर खंड के पास स्थित सेवढा गांव के बाहर का है जहां पर चार बंदरों के शव मिले घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग और स्थानीय पुलिस को सूचित किया मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग के टीम ने चारों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कलाम सतरही स्थित पशु चिकित्सालय भेज दिया.
स्थानीय लोगों ने बंदरों की मौत के पीछे जहर दिए जाने की आशंका भी जताई है पशु चिकित्सा अधिकारी के अनुसार बंदरो के शवों का पोस्टमार्टम कर शवों के नमूने जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं मौत के सटीक कारणों का पता लैब रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा
ग्रामीणों ने मृत बंदरों के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है साथ ही ग्रामीणों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग भी की है घटना की काफी संख्या में पशु प्रेमियों ने निंदा भी की है.